Future Perfect Tense In Hindi – Rules & Examples


Definition of Future Perfect Tense In Hindi

Future Perfect Tense In Hindi- ऐसा कार्य जो भविष्य में किसी निश्चित समय तक या उससे पहले समाप्त हो चूका होगा ऐसे कार्य को व्यक्त करने के लिए फ्यूचर परफेक्ट टेंस का प्रयोग करते है। जैसे:- वह तीन बजे तक वापिस आ चूका होगा।, बारिश शाम तक रुक चुकी होगी।

फ्यूचर परफेक्ट टेंस की पहचान

Future Perfect Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में “चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, दिया होगा, लिया होगा” आदि वाक्यों का प्रयोग होता है जैसे:-

  1. वह खाना खा चुका होगा।
  2. मैं स्कूल जा चुका होऊंगा।
  3. तुम क्रिकेट खेल चुके होगे।
  4. रोहित पत्र लिख चुका होगा।
  5. मेरी माँ खाना बना चुकी होगी।

ऊपर दिए गए सभी उदाहरण में आप देख सकते है की प्रत्येक वाक्य के अंत में “चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, दिया होगा, लिया होगा” आदि शब्दों को प्रयोग हुआ है जिससे पता चलता है की ये सभी वाक्य Future Perfect Tense In Hindi के वाक्य है।

Types of Future Perfect Tense In Hindi

अन्य सभी टेन्स की तरह फ्यूचर परफेक्ट टेंस के वाक्यों को भी चार भागों में विभाजित किया गया है जो की इस प्रकार है

  1. सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)
  2. नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)
  3. प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)
  4. प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य (Interrogative Negative Sentences)

सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)

फ्यूचर परफेक्ट टेंस हिंदी के सकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए सबसे पहले Subject और उसके बाद Will Have और फिर Verb की 3rd फॉर्म का प्रयोग करते है।

Subject + Will Have  + V3 + Object.

Examples: –

  • मैं घर पहुँच चुका होऊंगा।
  • I will have reached home.
  • गाय घास खा चुकी होगी।
  • The cow will have eaten grass.
  • ट्रेन आ चुकी होगी।
  • The train will have arrived.
  • हम अनिल से मिल चुके होंगे।
  • We will have met Anil.
  • बारिश होना बंद हो चुकी होगी।
  • It will have stopped raining.
  • हम लंदन से निकल चुके होंगे।
  • We will have left London.
  • मैं तब तक नहा चुका होऊंगा।
  • I will have taken a bath by then.

नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)

Future Perfect Tense In Hindi के नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए Not का प्रयोग Will और Have के बीच में किया जाता है और उसके बाद वर्ब की 3rd फॉर्म लगाते है।

Subject + Will Not + Have  + V3 + Object.

Examples: –

  • मैं वहां नहीं पहुँच चुका होऊंगा।
  • I will not have reached there.
  • वे तब तक नहीं आ चुके होंगे।
  • They will not have come by then.
  • प्रीति ईमेल नहीं लिख चुकी होगी।
  • Priti won’t have written an email.
  • बच्चे ने दूध नहीं पीया होगा।
  • The child won’t have drunk milk.
  • वह खाना नहीं बना चुकी होगी।
  • She will not have cooked food.

प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)

Future Perfect Tense In Hindi के प्रश्नात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने के लिए Will सबसे पहले तथा उसके बाद Subject का प्रयोग करते है और वाक्य के अंत में प्रश्नात्मक चिन्ह (?) लगाते है।

Will + Subject + Have  + V3 + Object ?

Examples: –

  • क्या तब तक आप आ गए होंगे?
  • Will you have come by then?
  • क्या वह तब तक सो चुकी होगी?
  • Will she have Slept by then?
  • क्या वे 8 बजे तक खेल चुके होंगे?
  • Will they have played by 8 o’clock?
  • क्या आप अपने घर पहुँच चुके होंगे?
  • Will you have arrived at your home?
  • क्या मैंने घर को पेंट कर दिया होगा?
  • Will I have painted the house?

प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य (Interrogative Negative Sentences)

Future Perfect Tense In Hindi के प्रश्नात्मक नकारात्मक वाक्य भी ऊपर दिए गए Interrogative Sentences की तरह ही बनाये जाते है बस इसमें HAVE से पहले NOT लगा दिया जाता है जैसा की नीचे फॉर्मूले में दिया गया है।

Will + Subject + Not + Have  + V3 + Object ?

Examples: –

  • क्या भारत मैच नहीं जीत गया होगा?
  • Will India not have won the match?
  • क्या तब तक आपने केक नहीं काट लिया होगा?
  • Will you not have cut the cake by then?
  • क्या वह आपके बारे में नहीं जान चुकी होगी?
  • Will she not have known about you?
  • क्या आपने अपना काम नहीं कर लिया होगा?
  • Will you not have done your work?
  • क्या आप मंदिर से नहीं लौट चुके होंगे?
  • Will you not have returned from the temple?

Use of Future Perfect Tense In Hindi

अभी तक हमने सीखा की Future Perfect Tense In Hindi के वाक्य को अंग्रेजी में कैसे ट्रांसलेट करते है, उनका Structure किस प्रकार तैयार किया जाता है। लेकिन अब हम सीखेंगे की इस टेंस का प्रयोग हमें कब-कब और किस अवस्था को दर्शाने के लिए करना चाहिए।

ऊपर जो उदाहरण दिए गए थे वो बेसिक उदाहरण थे जो सिर्फ इस टेंस का बेसिक समझने के लिए थे। अब हम नीचे फ्यूचर परफेक्ट टेंस के हिंदी और इंग्लिश में Advance Level के Example देखेंगे जिससे आप इस टेंस को अच्छी तरह से समझ जाएंगे की वास्तव में इस टेंस का प्रयोग कब और किस प्रकार करना चाहिए।

Rule: –

Rule (1): इस प्रकार के वाक्यों का प्रयोग तब करते है जब हम किसी ऐसे कार्य के बारे में बात करते है जो भविष्य में किसी निश्चित समय या उससे पहले पूरा हो चूका होगा। जैसे – (1) वह कल ३ बजे तक घर आ चूका होगा। (2) क्रिकेट मैच 6 बजे से पहले ख़तम हो चूका होगा।

e.g.:-

  • अगले हफ्ते तक उसे नौकरी मिल जाएगी / चुकी होगी।
  • By next week, she will have got a job.
  • मैं आज लंच तक ३ पत्र टाइप कर चूका होऊंगा।
  • I will have typed three letters by lunch today.
  • अगले महीने मुझे उसे जानते 5 साल हो जायेंगे।
  • I will have known her for 5 years next month.
  • वह इस असाइनमेंट को शाम तक पूरा कर लेगी / चुकी होगी।
  • She will have completed this assignment by evening. 

Rule (2): दूसरा इस टेंस का प्रयोग ऐसे दो कार्यो को बताने के लिए भी किया जाता है जिनमे से भविष्य में एक कार्य दूसरे कार्य से पहले समाप्त हो चूका होगा। जैसे -(i) पुलिस के पहुंचने से पहले चोर भाग चूका होगा। (ii) अस्पताल पहुँचने से पहले मरीज़ की मौत हो जाएगी।

जो कार्य पहले ख़त्म होगा वह Future Perfect Tense से व्यक्त किया जायेगा तथा जो कार्य बाद में ख़त्म होगा वह कार्य Present Indefinite Tense से व्यक्त किया जायेगा। For Example – The theft will have fled before the police arrive.

e.g.:-

  • वह तुम्हारे आने से पहले अपने जुते पोलिश कर लेगा / चूका होगा।
  • He will have polished his shoes before you come.
  • क्या आपके माता-पिता आपके पहुंचने से पहले घर आ गए होंगे?
  • Will your parents have come home before you reach?
  • क्या उसने अपने पति के आने से पहले खाना खा लिया होगा?
  • Will she have had dinner before her husband arrives?
  • जुली मेरे घर पहुंचने से पहले ही खाना बना लेगी / चुकी होगी।
  • Julie Will have cooked food before I reach home.
  • जब तक तुम आओगे, मैच खत्म हो चुका होगा।
  • By the time you come, the match will have ended.

Future Perfect Tense Sentences In Hindi and English

  • हमारे पहुँचने से पहले ही स्टोर बंद हो चूका होगा।
  • The store will have closed before we reach.
  • शाम 4 बजे से पहले बारिश बंद हो जाएगी।
  • The rain will have stopped before 4 o’clock.
  • अगले साल जुलाई से पहले, वे इस इमारत को पूरा बना देंगे।
  • Before July next year, they will have completed this building.
  • पुलिस कल सुबह तक चोर को गिरफ्तार कर चुकी होगी।
  • The police will have arrested the thief by tomorrow morning.
  • वह ६ बजे तक धुलाई ख़तम नहीं कर चुकी होगी।
  • She won’t have done the washing by six o’clock.
  • वह शाम तक घर वापिस नहीं आ गया होगा।
  • He will not have come back home by evening.
  • क्या वह ५ बजे तक पार्क से वापस आ जायेगी / चुकी होगी?
  • Will she have come back from the park by 5 o’clock?
  • क्या तुम अगले हफ्ते से पहले अपने घर की रंगाई पूरी कर दोगे?
  • Will you have painted your house before next week?
  • क्या वे तब तक अपने घर से निकल चुके होंगे।
  • Will they have left their home by then?
  • क्या उसे अगले महीने तक नौकरी नहीं मिल चुकी होगी?
  • Won’t he have got a job by next month?
  • क्या तुम्हारे पिता 8 बजे से पहले घर नहीं आ गए होंगे?
  • Won’t your father have come home before 8 o’clock?
  • क्या सप्ताह के अंत तक मैकेनिक कार की मरम्मत नहीं कर चूका होगा?
  • By the end of the week,won’t the mechanic have repaired the car?

आज हमने क्या सीखा?

आज इस आर्टिकल (Future Perfect Tense In Hindi) में हमने फ्यूचर परफेक्ट टेंस को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करना सीखा। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आयी तो इसे शेयर करे।

अन्य टेंस भी पढ़े:


Leave a Comment