Future Continuous Tense In Hindi – Rules & Examples


Definition of Future Continuous Tense In Hindi

Future Continuous Tense In Hindi: –  इस प्रकार के वाक्यों में भविष्य (आने वाले समय) में किसी निश्चित समय पर किसी काम का जारी रहना पाया जाता है। फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के वाक्यों से पता चलता है की कोई काम भविष्य में चल रहा होगा यानी की वो उस समय Running अवस्था में होगा जिस समय की हम बात कर रहे होते है।

फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस की पहचान

Future Continuous Tense In Hindi के वाक्यों के अंत में “रहा होऊंगा, रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे” आदि शब्दों का प्रयोग होता है। जैसे:-

  1. वह खाना खा रही होगी।
  2. मैं खेल रहा होऊंगा।
  3. रोहन स्कूल जा रहा होगा।
  4. बच्चा सो रहा होगा।
  5. वे क्रिकेट खेल रहे होंगे।

ऊपर दिए उदाहरण में आप देख सकते है की सभी वाक्यों के अंत में “रहा होऊंगा, रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे” आदि शब्दों का प्रयोग किया गया है जिससे हमें पता चलता है की ये सभी वाक्य Future Continuous Tense In Hindi के वाक्य है।

Types of Future Continuous Tense In Hindi

अन्य सभी टेन्सों की तरह Future Continuous Tense के वाक्यों को भी चार भागों में बांटा जा सकता है ये चारों प्रकार नीचे दिए गए है।

  1. सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)
  2. नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)
  3. प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)
  4. प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य (Interrogative Negative Sentences)

सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)

Future Continuous Tense In Hindi के सकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए सब्जेक्ट के बाद Will Be और वर्ब की फर्स्ट फॉर्म के साथ ING का प्रयोग किया जाता है। इसको बनाने के लिए फार्मूला नीचे दिया गया है।

Subject + Will be + V1 के साथ ing + Object.

Examples: –

  • वह सो रही होगी।
  • She will be sleeping.
  • मैं खेल रहा होऊंगा।
  • I will be playing.
  • आप पढ़ रहे होंगे।
  • You will be studying.
  • वह नाश्ता कर रहा होगा।
  • He will be having breakfast.
  • वह पूजा कर रहा होगा।
  • He will be worshiping.
  • रोहन नहा रहा होगा।
  • Rohan will be taking a bath.
  • हम मुंबई जा रहे होंगे।
  • We will be going to Mumbai.
  • वह खरीदारी कर रही होगी।
  • She will be shopping.

नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)

Future Continuous Tense In Hindi के नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए सबसे पहले SUBJECT फिर Will के बाद Not फिर Be और वर्ब की फर्स्ट फॉर्म के साथ ING लगा दिया जाता है।

Subject + Will Not + be + V1 के साथ ing + Object.

Examples: –

  • मैं स्कूल नहीं जा रहा होऊंगा।
  • I will not be going to school.
  • वह एक पत्र नहीं लिख रहा होगा।
  • He will not be writing a letter.

Note: Will Not का छोटा रूप Won’t होता है जिसे हम Will Not की जगह इस्तेमाल कर सकते है।

  • सीता सो नहीं रही होगी।
  • Sita won’t be sleeping.
  • वे क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे।
  • They won’t be playing cricket.
  • हम टीवी नहीं देख रहे होंगे।
  • We will not be watching TV.
  • रोहन गिटार नहीं बजा रहा होगा।
  • Rohan won’t be playing guitar.
  • बच्चा रो नहीं रहा होगा।
  • The child won’t be crying.
  • बारिश नहीं आ रही होगी।
  • It will not be raining.

प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)

Future Continuous Tense In Hindi के प्रश्नात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाने के लिए Will सब्जेक्ट से पहले आता है तथा Be सब्जेक्ट के बाद और वाक्य के अंत में Question Tag (?) का प्रयोग किया जाता है।

Will + Subject + be + V1 के साथ ing + Object?

Examples: –

  • क्या मैं खाना खा रहा होऊंगा?
  • Will I be eating food?
  • क्या बच्चा खेल रहा होगा?
  • Will the child be playing?
  • क्या तुम मजे कर रहे होंगे?
  • Will you be having fun?
  • क्या वह दिल्ली जा रही होगी?
  • Will she be going to Delhi?
  • क्या लड़के लड़ रहे होंगे?
  • Will the boys be fighting?
  • क्या डॉक्टर इलाज कर रहा होगा?
  • Will the doctor be treating?
  • क्या वे ईमेल लिख रहे होंगे?
  • Will they be writing emails?
  • क्या छात्र शोर कर रहे होंगे?
  • Will the students be making noise?

प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य (Interrogative Negative Sentences)

Future Continuous Tense In Hindi के प्रश्नात्मक नकारात्मक वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करने का स्ट्रक्चर Interrogative Sentences की तरह ही होता है बस इसमें BE से पहले NOT लगा दिया जाता है।

Will + Subject + Not + be + V1 के साथ ing + Object?

Examples: –

  • क्या वह दूध नहीं पी रहा होगा?
  • Will he not be drinking milk?
  • क्या तुम गाना नहीं गा रहे होंगे?
  • Will you not be singing a song?
  • क्या मैं फिल्म नहीं देख रहा होऊंगा?
  • Will I not be watching the film?
  • क्या बच्चा रो नहीं रहा होगा?
  • Will the baby not be crying?
  • क्या आप गाड़ी नहीं चला रहे होंगे?
  • Will you not be driving a car?
  • क्या वे दौड़ नहीं रहे होंगे?
  • Will they not be running?
  • क्या कुत्ते नहीं भौंक रहे होंगे?
  • Will the dogs not be barking?
  • क्या हम फूटबाल नहीं खेल रहे होंगे?
  • Will we not be playing football?

Future Continuous Tense Examples In Hindi to English

  • मैं कल दोपहर 3 बजे खरीदारी कर रहा होऊंगा।
  • I will be shopping at 3 p.m tomorrow.
  • हम सोमवार को इस समय ट्रेन से यात्रा कर रहे होंगे।
  • We will be traveling by train this time on Monday.
  • हम शाम 7 बजे डिनर नहीं कर रहे होंगे।
  • We will not be having dinner at 7 p.m.
  • वे कल इस समय क्रिकेट नहीं खेल रहे होंगे।
  • They won’t be playing cricket this time tomorrow. 
  • रोहन शाम ५ बजे बाजार नहीं जा रहा होगा।
  • Rohan won’t be going to the market at 5 o’clock.
  • वह आज कार से कानपुर नहीं जा रही होगी।
  • She won’t be going to Kanpur by car today.
  • क्या वह उससे मिलने के लिए कल आ रहा होगा?
  • Will he be arriving tomorrow to meet her?
  • क्या रोहन आज ट्रेन से दिल्ली जा रहा होगा?
  • Will Rohan be going to Delhi by train today?
  • वह कल रात 8 बजे क्या कर रही होगी?
  • What will she be doing at 8 p.m tomorrow?
  • जब हम घर पहुँचेंगे तो श्रुति क्या कर रही होगी?
  • What will Shruti be doing when we reach home?
  • क्या वे अब टीवी पर फिल्म नहीं देख रहे होंगे?
  • Won’t they be watching a movie on TV now?
  • क्या अब वह वहाँ से वापिस नहीं आ रहा होगा?
  • Will he not be returning from there now?
  • क्या तुम 8 बजे खाना नहीं बना रही होगी?
  • Won’t you be cooking at 8 o’clock?
  • क्या आधी रात को वह सो नहीं रही होगी?
  • At midnight won’t she be sleeping?
  • जब रूचि के दोस्त आएंगे तब वह खाना बना रही होगी।
  • Ruchi will be cooking food when her friend arrives.
  • हम अगले गुरुवार को दोपहर 2 बजे अपनी परीक्षा दे रहे होंगे।
  • we will be taking our exam at 2 p.m next Thursday.
  • कल ८ बजे वह अपने क्लाइंट के साथ मीटिंग कर रही होगी।
  • At 8 o’clock tomorrow she will be meeting her client. 
  • इस समय अगले हफ्ते मैं अपने बच्चों के साथ तैराकी कर रहा होऊंगा।
  • This time next week I will be swimming with my children.

आज हमने क्या सीखा?

दोस्तों आज के आर्टिकल (Future Continuous Tense In Hindi) में हमने सीखा की किस प्रकार फ्यूचर कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया जाता है। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर करे।

अन्य टेंस भी पढ़े:


Leave a Comment