Use of Has and Have in Hindi: Rules, Examples sentences


Use of Has and Have in Hindi

आज हम इस आर्टिकल (Use of Has and Have in Hindi) में Has और Have का प्रयोग सीखेंगे और जानेंगे की Has और Have का प्रयोग अंग्रेजी में किस प्रकार के वाक्य बनाने में किया जाता है। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप इसका प्रयोग हिंदी से अंगेज़ी के वाक्य बनाने के लिए अच्छे से सीख सके।

तो चलिए शुरू करते है और जानते है Has और Have का उपयोग हिंदी से अंग्रेजी वाक्य बनाने में कैसे करते है।

Use Of Has And Have In Hindi

अंग्रेजी में Has और Have का प्रयोग स्वामित्व या अधिकार को दर्शाता है। इसका प्रयोग प्रेजेंट टेंस के वाक्यों में किसी चीज़ के साथ अधिकार (Possession), स्वामित्व (Ownership) तथा संबंध (Relationship) को दर्शाने के लिए किया जाता है। जैसे:

1. मेरे पास दो पेन है।
2. उसके पास एक किताब है।
3. राहुल के पास एक कार है।
4. मेरे चार भाई है।
5. पिंकी के बाल बहुत लंबे है।

इनसे अलग Has और Have का प्रयोग Present Perfect Tense के वाक्य बनाने में भी किया जाता है जिनका प्रयोग आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीख सकते है।

यह भी पढ़े: Present Perfect Tense In Hindi

अंग्रेजी में Has और Have का उपयोग चार तरह के वाक्य बनाने में किया जा सकता है जो की इस प्रकार है

  1. सकारात्मक वाक्य (Affirmative Sentences)
  2. नकारात्मक वाक्य (Negative Sentences)
  3. प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentences)
  4. प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य (Interrogative Negative Sentences)

Use Of Has And Have In Hindi (In Positive Sentences)

Has और Have के सकारात्मक वाक्य हिंदी से अंग्रेजी में बनाने के लिए सबसे पहले SUBJECT लिखते है और फिर सब्जेक्ट के अनुसार HAS या HAVE और फिर उसके बाद NOUN लगा दिया जाता है जैसा नीचे फॉर्मूले में दिया गया है।

Structure: Subject + Has/Have + Noun.

Rules:

  • Has का प्रयोग Singular Subject (He, She, It, Name of Single Person) के साथ किया जाता है।
  • Have का प्रयोग Plural Subject (You, We, They & Name of two or more Person) के साथ किया जाता है।
  • I के साथ हमेशा Have का प्रयोग किया जाता है।
HindiEnglish
मेरे पास एक कलम है।I have a pen.
उसके पास एक किताब है।She has a book.
उसके पास कार है।He has a car.
हमारे पास एक योजना है।We have a plan.
उनके पास एक कैमरा है।They have a camera.
दूधवाले के पास 10 गायें हैं।Milkman has 10 cows.
रोहन को बुखार है।Rohan has fever.
मेरे दो भाई हैं।I have two brothers.
उसके लंबे बाल है।She has long hair.
उसकी तीन बेटियां हैं।She has three daughters.

Use Of Has And Have In Hindi (In Negative Sentences)

Has और Have के नकारात्मक वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए HAS या HAVE के बाद वाक्य के अनुसार NO या NOT लगा दिया जाता है।

Structure: Subject + Has/Have + No/Not + Noun.

Has और Have के नकारात्मक वाक्य तीन तरह से बनाये जा सकते है। जिसको आप नीचे दिए गए उदाहरण की मदद से आसानी से समझ सकते है।

Examples:-

  • मेरे पास पैसे नहीं है।
  • I do not have money.
  • I have no money.
  • I have not any money.
  • हमारे पास किताब नहीं है।
  • We do not have a book.
  • We have not a book.
  • We have no book.
  • उसके पास गुड़िया नहीं है।
  • She has not a doll.
  • She has no doll.
  • She does not have a doll.
  • आपके पास कार नहीं है।
  • You have not a car.
  • You have no car.
  • You don’t have a car.
  • किसान के पास बैल नहीं है।
  • The farmer does not have an ox.
  • उनके पास टिकट नहीं है।
  • They do not have a ticket.
  • बच्चे के पास खिलौना नहीं है।
  • The child does not have a toy.
  • उसके पास घर नहीं है।
  • He has not any home.
  • मेरे पास चार मोमबत्तियाँ नहीं हैं।
  • I do not have four candles.
  • अमित के पास नीली शर्ट नहीं है।
  • Amit does not have a blue shirt.

Use Of Has And Have In Hindi (In Interrogative Sentences)

प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए अंग्रेजी वाक्य में Do और Does का प्रयोग किया जाता है इनको वाक्य के बिलकुल शुरू में लगाया जाता है और वाक्य के अंत में (?) लगाया जाता है।

Structure: Do/Does + Subject + Have + Noun?

Rules:

  • I और You के साथ ‘Do’ का प्रयोग किया जाता है।
  • Singular Subject (He, She, It, Name of Single Person) के साथ Does का प्रयोग किया जाता है।
  • Plural Subject (You, We, They & Name of two or more Person) के साथ Do का प्रयोग किया जाता है।
  • जब वाक्य में Do या Does का प्रयोग हो तो वाक्य में Has का प्रयोग नहीं किया जाता।

Examples:-

  • क्या आपके पास 200 रुपये हैं?
  • Do you have 200 rupees?
  • क्या उनके पास फुटबॉल है?
  • Do they have football?
  • क्या उसके पास दो घोड़े हैं?
  • Does he have two horses?
  • क्या चोर के पास चाकू है?
  • Does the thief have a knife?
  • क्या मनीष के पास पासपोर्ट है?
  • Does Manish have a passport?
  • क्या आपके पास कोई पैसा बचा है?
  • Do you have any money left?

WH Sentences

  • आपके पास कितने सेब हैं?
  • How many apples do you have?
  • आपके पास कौन सी कार है?
  • Which car do you have?
  • उसके पास कितना पैसा है?
  • How much money does he have?
  • हमारे पास किस रंग का स्कूटर है?
  • What color scooter do we have?

Use Of Has And Have In Hindi (In Interrogative Negative Sentences)

Has और Have के Interrogative Negative Sentences को अंग्रेजी में दो तरह से बनाया जा सकता है यहाँ दोनों ही तरीके बताये गए है

पहला तरीका:

Has और Have के ऊपर दिए गए Interrogative Sentences की तरह ही इसे भी बनाया जाता है बस इसमें सब्जेक्ट के बाद Not लगा दिया जाता है नीचे दिया गया फार्मूला देखे।

Do/Does + Subject + Not + Have + Noun?

Examples:-

  • क्या उसके बाल लंबे नहीं हैं?
  • Does she not have long hair?
  • क्या आपका कोई दोस्त नहीं है?
  • Do you not have any friends?
  • क्या उनके पास लाइसेंस नहीं है?
  • Do they not have a license?
  • क्या उनके पास पालतू कुत्ता नहीं है?
  • Do they not have a pet dog?
  • प्रीति के पास किताब क्यों नहीं है?
  • Why does Priti not have a book?
  • क्या आपके पास मेरी चाबी नहीं है?
  • Do you not have my key?

दूसरा तरीका:

इस प्रकार के वाक्यों में NOT का प्रयोग सब्जेक्ट के बाद न करके सब्जेक्ट से पहले ही DO/DOES के साथ किया जाता है। इस तरीके का प्रयोग प्राय: तब करते है जब वाक्य को थोड़ा जोर देकर बोला जाता है।

Doesn’t/Don’t + Subject + Have + Noun ?

  • क्या आपके पास मेरे लिए समय नहीं है?
  • Don’t you have time for me?
  • क्या उसके पास लाइसेंस नहीं है?
  • Doesn’t he have a license?
  • तुम्हारे पास किताब क्यों नहीं है?
  • Why don’t you have a book?
  • क्या रोहित के पास मेरी चाबी नहीं है?
  • Doesn’t Rohit have my key?

Use of Has And Have In Hindi Exercise

  1. हमारे पास लाल रंग की कार है।
  2. शिकारी के पास एक बंदूक है।
  3. हमारा गोवा में एक घर है।
  4. उसके पास बहुत काम है।
  5. मेरे पिता के पास एक कंप्यूटर है।
  6. उसके पास रहने के लिए घर नहीं है।
  7. गाय के चार पैर होते हैं।
  8. श्री सिन्हा की कोई संतान नहीं है।
  9. जॉन के पास आपकी किताब है।
  10. आपके पास एक अच्छी कार है।
  11. खरगोश के कान लंबे होते हैं।
  12. इस पक्षी के नीले पंख होते हैं।
  13. मेरी जेब में चार गुब्बारे हैं।
  14. क्या उसके पास एक बार्बी गुड़िया है?
  15. क्या उसके पास मेरा फोन नंबर है?

Translation:

  1. We have a red colored car.
  2. The hunter has a gun.
  3. We have a house in Goa.
  4. He has a lot of work.
  5. My father has a computer.
  6. He does not have a home to live.
  7. The cow has four legs.
  8. Mr. Sinha has no children.
  9. John has your book.
  10. You have a nice car
  11. A rabbit has long ears.
  12. This bird has blue wings.
  13. I have four balloons in my pocket.
  14. Does she have a Barbie doll?
  15. Does she have my phone number?

आज हमने क्या सीखा?

आज के इस आर्टिकल (Use of Has And Have In Hindi) में हमने Has और Have का प्रयोग सीखा अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर अवश्य करें।


Leave a Comment